फ्लिपकार्ट ने डिलीवरी दायरा देश के लगभग सभी पिनकोड तक बढ़ाया
ई-वाणिज्य कंपनी फ्लिपकार्ट ने दावा किया है कि उसने अपने डिलीवरी नेटवर्क का दायरा देश के लगभग सभी पिनकोड तक फैला दिया है।
03:23 PM Sep 15, 2019 IST | Shera Rajput
ई-वाणिज्य कंपनी फ्लिपकार्ट ने दावा किया है कि उसने अपने डिलीवरी नेटवर्क का दायरा देश के लगभग सभी पिनकोड तक फैला दिया है। कंपनी ने 29 सितंबर से शुरू होने वाले अपने मंच के बिक्री अभियान ‘बिग बिलियन डेज सेल’ से पहले यह घोषणा की है।
कंपनी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अजय यादव ने रविवार को एक बयान में कहा कि कंपनी ने अपने डिलीवरी दायरे में 80 प्रतिशत की वृद्धि की है। वर्ष 2018 में कंपनी जहां 10,660 पिनकोड में पड़ने वाले पतों पर डिलीवरी दे सकती थी, वहीं अब 19,200 पिनकोड के तहत आने वाले पतों पर सामान की डिलीवरी कर सकती है।
उन्होंने कहा कि त्यौहारी मांग का दौर आने वाला है। कंपनी नए क्षेत्रों में पहुंच बना रही है। उनकी कोशिश देश के सभी पिनकोड तक डिलीवरी पहुंचाने की है।
Advertisement
Advertisement